चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र की के मुर्दाहा चौकी के अंतर्गत एक खून से लथपथ वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति उम्र 60 वर्ष चांदमारी चर्च के पास सड़क के किनारे मुह के बल गिरा हुआ मिला।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कूड़ा बीनने का कार्य करता है और लोगों के कथना अनुसार यह व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त भी बताया जाता है। चौकी की पुलिस को जानकारी मिलने पर मुर्दाहा चौकी के इंचार्ज पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने इस बाबत बताया गया की इस व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी द्वारा टक्कर लगा जिस वजह से छिटक कर दूर गिरा और ईट से टकरा गया जिसके उपरांत तत्काल इसकी मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति के बारे में कोई अभी विस्तृत जानकारी नहीं प्राप्त हुई ।और लोगों से जानकारी की जा रही है यह व्यक्ति कौन है कहां का रहने वाला है अभी तक अज्ञात है। मृतक बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर को शहर भेज दिया गया और चोलापुर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।