बदायूं/संसद वाणी
बदायूं में 24 घंटे रेस्क्यू के बाद गंगा नदी में डूबे एमबीबीएस के तीनो छात्रों का शव बरामद होते ही कोहराम मच गया। छात्रों के परिजनों की चीत्कार से लोगों का कलेजा मुंह को आ जा रहा था। पुलिस ने पवन, जय और नवीन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन कछला गंगा घाट पर स्नान करने गए बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र राजस्थान के भरतपुर निवासी अंकुश (23), गोरखपुर के प्रमोद यादव (22), बलिया के पंकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतसी मेहमापुर के पुरवा डोघरा निवासी पवन यादव (24), जौनपुर के जय मौर्य (26) व हाथरस के रहने वाले नवीन सेंगर (22) डूबने लगे थे। छात्रों की चीख-पुकार सुन घाट पर मौजूद लोगों ने अंकुश और प्रमोद को बचा लिया था, लेकिन तीन छात्र धारा में खो गये थे। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के बाद रविवार को तीन छात्र पवन, जय और नवीन के शव गंगा से निकाल लिए हैं।
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार की दोपहर तक एसडीआरएफ टीम ने गंगा में रेस्क्यू के बाद तीनों छात्र जय मौर्य और पवन प्रकाश व नवीन सेंगर के शव को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है तीनों छात्रों के शव 5 से 7 मीटर की परिधि में 10 से 12 फीट गहराई से बरामद किया गया