ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के समाप्ति के तत पश्चात नौगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों के माता.पिता को बेटियों के जन्म पर बधाई व उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया गया। समाज में व्याप्त बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बेटियों के माता. को बेबी कीट, बेबी कम्बल देकर सम्मानित किया और कन्या सुमंगला योजना की फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, अपर जिला पूर्ति अधिकारी,जिला बाल विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग व वन विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे।