पिंडरा/संसद वाणी
क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के मैदान पर मंगलवार को 13 दिनों तक चलने हैंडीक्राफ्ट मेले का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के दिन ही मेले में खरीदारी करने वालों की भीड़ दिखी। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी सक्रिय दिखी।
सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रामोद्योग सेवा संस्था द्वारा आयोजित मेले का मुख्य आकर्षण खादी वस्त्र, बनारसी साड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, हाथरस की ज्वैलरी , पटियाला व फुलकारी जूती व हरिद्वार का कंठी माला रही। इसके अलावा ऊनी वस्त्र और खिलौने के साथ घर गृहस्थी के सामान दिखे। जिन्हें देखने और लेने में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में उत्सुकता दिखी। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात रही।
संस्था प्रमुख संजय पटेल ने बताया कि यह मेला 8 जनवरी तक सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। सरकार व ग्रामोद्योग के निर्देश पर ग्रामीण स्तर पर यह मेला आयोजित की गई है।
मेले में पहुची पिंडरा निवासिनी ग्रहणी रेखा देवी ने कहाकि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का मेला लगा जहाँ एक ही छत के नीचे खाने पीने से लेकर घर गृहस्थी के सामान उपलब्ध मिले।
पिंडरा में लगी मेला प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़

- Advertisement -