रोहनिया/संसद
आनंद स्पोर्टिंग क्लब जक्खिनी के तत्वाधान में स्व.ऋषिनारायण शास्त्री मेमोरियल क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 का आयोजन रविवार से जक्खिनी के पंचायत भवन मैदान में शुरू हुआ टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट शशिकांत राय ने फीता काट कर किया l पहला उद्घाटन मैच गंजारी स्पोर्टिंग क्लब और बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें गंजारी स्पोर्टिंग क्लब 9 विकेट से जीती और दूसरा मैच रामनगर और डिग्री कॉलेज के बिच खेला गया जिसमे रामनगर की टीम ने 76 रन से जीती दर्ज किया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शशिकांत राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। वहीं विशिष्ट अतिथि आनन्द सिंह रिंकू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है l मौके पर आनंद सपोर्टिंग क्लब अध्यक्ष शिवम सिंह, कोशाध्यक्ष प्रवीण सिंह निक्की,सचिव रूपेश सिंह,प्रवीण सिंह प्राशु भाजयुमो जिला मंत्री वाराणसी,रुपेश, वरिष्ठ पत्रकार प्रणय सिंह, मरुई ग्राम प्रधान अजय सिंह बबलू, अशोक मास्टर,आनन्द,भानु,यशेष सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे l
