वाराणसी/संसद वाणी
74 वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर सीपीसी पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ सचिन मिश्र ने मोहन सराय स्थित बायोमेडिकल कचरा प्लांट और श्री रिसाइकिलो पावर के सुसज्जित प्लांटो पर ध्वजारोहण कर अपने कर्मचारियों को यें सन्देश दिया की हमें गर्व हैं की हम सब भारत की पावन भूमि के नागरिक हैं और आज भारत पूरे विश्व में हर क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान दें रहा हैं साथ में भारत को आज़ादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने अपनी क़ुर्बानी दी हैं उसे हमें व्यर्थ नहीं होने देना। राष्ट्र के निर्माण हम सब मिलकर उसे सशक्त भारत के रूप में नवनिर्माण करना हैं और आप सभी का सहयोग ऐसे ही प्राप्त होता रहें। डॉ सचिन ने सभी कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनायें दी। सीपीसी से वरिष्ठ अधिकारी सुजीत अधिकारी, संतोष कश्यप, अनिल सिंह, तुफैल, सूर्यप्रकाश, नितिन सिंह, राकेश गुप्ता, राजू राजभर, कमलेश शुक्ला, राजेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, भानू श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, कुशाग्र मिश्रा, कुशल पाल, आशीष मिश्रा, लोकेश, आदि लोग उपस्थित रहें।