12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा वितरण गई कॉपी

Must read

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संबंधित शिक्षा विभाग के साथ पुलिस व प्रशासनिक ने अपनी तैयारियों पूरी कर ली है

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

आजमगढ़ में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संबंधित शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अमले ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। बीते वर्ष यूपी टेट परीक्षा में सेंधमारी का बड़ा प्रयास हुआ था। जिसे देखते हुए इस बार कड़ी चौकसी व निगहबानी का इंतजाम पुलिस विभाग ने किया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नकल कराने का किसी भी तरह का प्रयास हुआ तो संबंधित के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा कर संपत्ति तक कुर्क की जाएगी। वहीं एनएसए तक की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात लोगों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर एलआईयू व सादे वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी पुलिस महकमा नहीं होने देगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article