रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/संसद वाणी
जनपद चंदौली के मुख्यालय स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर धरना – प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए एलआईसी और एसबीआई में निवेश किए करोड़ों पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा का मामला उठाया। इसके बाद एसडीएम सदर अजय कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी केवल चुनींदा उद्योगपतियों और करीबीयों को लाभ पहुंचाने में लगे हैं। मध्यम वर्ग की उपेक्षा लगातार भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है। कहा कि एलआईसी और एसबीआई भारत सरकार के सार्वजनिक इकाई के उत्कृष्ट उपक्रम हैं,जो जनता की गाढ़ी कमाई से संचालित होते हैं। लेकिन इन उपक्रमों समेत अन्य क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश कर दिया है। इसके चलते पिछले दिनों एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है। आरोप लगाते हुए कहा कि एसबीआई और अन्य बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। बताया कि अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का करीब 80 हजार करोड़ बकाया है। ऐसे कांग्रेस पार्टी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और चुनींदा उद्योगपतियों को लाभ देने की वजह से देश आर्थिक संकट झेलने को विवश है और पीएम देश के विकास का झूठा प्रचार करने में जुटे हैं। कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता वाली नीति का पुरजोर विरोध करेगी। जल्द ही देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रामजी गुप्ता, मधु राय, प्रदीप मिश्रा, आनंद शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।