जयंती समारोह के लिए बनी कमेटी
पिंडरा/संसद वाणी
महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह इस बार 26 जनवरी को खालिसपुर स्थित सुहेलदेव पंचायत भवन पर मनाया जाएगा।
उक्त निर्णय राष्ट्रवीर सुहेलदेव महाराजा आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में ली गई। जिसमें 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमो के बाबत दायित्वों को सौंपा गया। समाज के मेधावी को सम्मानित करने तथा गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में राजेन्द्र राजभर, उमाशंकर, विनोद , प्रमोद उर्फ गुड्डू, दिनेश, गोविंद, रामजीत, छोटेलाल समेत राजभर समाज के अनेक लोग रहे।