12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

सीएमओ ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानि

Must read

गणतन्त्र दिवस पर सीएमओ कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

क्षय रोगियों को प्रदान की पोषण पोटली, उपचार व पोषण की ली जानकारी

वाराणसी/संसद वाणी

74वें गणतन्त्र दिवस पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने ध्वजारोहण किया । इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस मौके पर सीएमओ डॉ चौधरी ने इस वित्तीय वर्ष जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सिजेरियन और सामान्य प्रसव में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया । इसमें चोलापुर सीएचसी पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री, पिंडरा ब्लॉक के सिंधौरा की एएनएम रीता देवी और पीएचसी हरहुआ के मंसापुर, हरहुआडीह व हरहुआ बाजार क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता संगीता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करधना (प्रथम) पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अंजना भारती ने सेंटर पर सामान्य और सिजेरियन प्रसव में बहुत अधिक सुधार किया । इस उपलब्धि से सीएचओ अंजना भारती को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर समस्त डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, डीसीपीएम एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।
दूसरी ओर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड के टीबी यूनिट पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय ने गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की । सीएमओ और डीटीओ ने क्षय रोगियों से उपचार और स्वस्थ व प्रोटीनयुक्त पोषण के बारे में जानकारी ली और आवश्यक परामर्श दिया । इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ यतीश भुवन पाठक व चिकित्सा अधीक्षक डॉ सारिका राय ने भी क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article