कई चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मिले गैरहाजिर
वेतन अवरुद्ध करने का दिया निर्देश
वाराणसी/संसद वाणी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बुधवार को पं. दीनदयाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक व चिकित्साकर्मी गैरहाजिर मिले। डा० राजेश कुमार सिंह ईएमओ, डा० अर्चना सिंह डा० राजेश्वरी सिंह, डा०ज्योति ठाकुर, डा० जान्हवी सिंह , डा० प्रितेश जायसवाल, मुनीर अहमद चीफ फार्मासिस्ट, प्रकाश सिंह अनुपस्थित पाये गये। एआरटी सेंटर के अनिता गोंड काउंसलर, अर्चना उपाध्याय काउंसलर सुष्मिता तिवारी काउंसलर, अजीत कुमार कश्यप डाटा प्रबंधक, कु० मयंक चौबे स्टाफ नर्स आईसीटी सेंटर के नौशाद अली एलटी, डा० सुनील कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय से श्री वकील अहमद इले0 कम जन० आपरेटर सत्येन्द्र कुमार सिंह एलएलए विभांशु सिंह एसएलए राजेन्द्र कुमार एसएलए, अजय कुमार सिंह फार्मासिस्ट ,श्री प्रदीप तिवारी ( सम्बद्ध ) फार्मासिस्ट , ब्लड बैंक के डा० विजेन्द्र कुमार सिंह, डा० मुकेश पाठक ईएमओ, डा० नरेन्द्र मौर्या ईएमओ कंचन लता सिंह, रवि कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र नाथ यादव वरिष्ट लैब टेक्नीशियन, निरजन कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, मनोज राय एलटी नाको, अजय कुमार सिंह फार्मासिस्ट, मनोज कुमार उपाध्याय डार्करूम सहायक तथा अंतिमा देवी डार्करूम सहायक अनुपस्थित रहे। देवर्षि राय वैन्टीलेटर आपरेटर अच्छे श्रीवास्तव तथा डा० नाजिता अख्तर अनुपस्थित पाये गये। ट्रामा सेन्टर से श्री प्रवीन पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। टेलीमेडिसिन के डा० एकता गुप्ता, डा० दीपिका चतुर्वेदी पैथालॉजिस्ट तथा डा० आभा पाण्डेय ,डा0 निहारिका मौर्या दन्त शल्यक, अनुपस्थित रही। सीएमओ ने वार्डो का भी निरीक्षण किया और भर्ती रोगियों के बारे में अधीक्षक से जानकारी लिया , और उन्हे बेहतर सुविधा देने हेतु निर्देशित किया । कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जा रहा हैं। सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठ कर कार्य सम्पादित करे। चिकित्सालय में समस्त कर्मियों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सम्पादित की जाय तथा उनका डिस्प्ले भी किया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनो हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने तथा मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय ।

सीएमओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय को कहा कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियो/
कर्मचारियो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा स्पष्टीकरण से संतुष्ट होने के उपरान्त ही उनका वेतन आहरित किया जाय।