चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर क्षेत्र के एक गांव कि विवाहिता अपने दारूबाज पति के खिलाफ समाधान दिवस पर तहरीर दिया जिसमे पति को दारू बाज बता रोज रोज दारू पीने की आदत से और शराब के नशे में हो के गाली गलौज मार पीट की आदत से पति से छुटकारा पाना चाहती थी वही दूसरी तरफ सिंधोरा निवासी पति जो पेशे से फल व्यवसाई जो जम्मुकश्मीर व अन्य राज्य से फल लाकर वाराणसी सप्लाई देता है जो पत्नी को साथ लेकर जाने के जिद्द पर पड़ा था जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ससुराल पहुंच पत्नी की विदाई कि रस्म कराना चाहता था लेकिन लड़की पक्ष ने अपनी लड़की कि विदाई नही किया जिसपर फल व्यवसाई ने कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसपर क्षेत्रीय लोगो के साथ स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाज करा प्राण बचाया था इन दोनो की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी और इनके चार छोटे छोटे बच्चे है प्रभारी महोदय ने दोनो पक्षों की बातचीत सुन पति महोदय को प्रांगण स्थल पर मौजूद मंदिर के मूर्ति की कसम खिला आपस में प्रेम पूर्वक रहने और नशा न करने की कसम खिला एक दूसरे का मुख मीठा करा मल्यार्पन करा पत्नी को पति के घर भेजा जहा तमाम उपस्थित लोगो ने थाना प्रभारी का गुणगान किया और थाना प्रभारी की इस कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा रही कि आज एक परिवार की खुशियां उजड़ने से बच गई।