चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा ग्राम निवासी विश्व जीत गोंड उम्र 21 वर्ष पुत्र दिनेश गोंड को चोलापुर पुलिस ने अहिरौली पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर विश्व जीत ने बताया कि 08/02/2023को राज मोबाइल सेल्स नामक दुकान से एक मोबाइल को बदला था जिस मोबाइल को मैंने अपने गांव के प्रदीप कुमार पुत्र शीतल राजभर के घर के पास से चुराया था और आज आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।