दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र दानगंज चौकी अंर्तगत रामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बीते बुधवार शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था घटना के दौरान मनबढ़ ने फावड़े से वार कर लालता यादव नामक अधेड़ को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया था। मामले में लालता यादव के पुत्र रोहित यादव की तहरीर पर पुलिस आधा दर्जन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 452 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले में फरार चल रहे दो आरोपीगण पिन्टू यादव (23 वर्ष) पुत्र अलगू यादव व कमलेश यादव (26 वर्ष) पुत्र अलगू यादव निवासीगण रामपुर चौकी दानगंज चोलापुर को प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी ने गांव के समीप से ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। वही एक अन्य मामले में चोलापुर पुलिस ने 5 लोगो को पकड़कर जेल भेज दिया सीता राजभर पुत्र स्व हरि नंदन राजभर उम्र 80 वर्ष,मंशा राजभर पुत्र स्व चिन्तु उर्फ जित्तू उम्र60 वर्ष,महेश राजभर पुत्र स्व चिन्तु उर्फ जित्तू उम्र50 वर्ष सुरेश,नरेश पुत्र स्व चिन्तु उर्फ जित्तू उम्र क्रमश 44,वर्ष 42वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाही कर रही है।