10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

समन्वय’ समारोह में बच्चों ने किया अपनी सार्वभौमिक प्रतिभा का प्रदर्शन

Must read

मऊ/संसद वाणी

यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर के सुप्रसिद्ध विद्यालय पी0के0एस0 पब्लिक स्कूल में विज्ञान, चित्रकला एवं कला की प्रदर्शनी ‘समन्वय’ का आयोजन विद्यार्थियों तथा विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय परिसर में दिनांक 4/02/2023 दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक परवेज अहमद खान व प्रधानाचार्या सपना सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कर किया गया, तत्पश्चात विभिन्न वेश-भूषा में सुसज्जित विद्यालय के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने अलग-अलग भाषाओं में विद्यालय में आए मुख्य अतिथियों का स्वागत कर अपनी समृद्धि गौरवशाली संस्कृति को भी प्रदर्शित कियाl बच्चों की इस प्रतिभा ने आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया l कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक व “आशाएं” जैसे गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत गानों ने वहां आए मुख्य अतिथियों व अभिभावकों के मन को मुग्ध कर लिया। समन्वय कार्यक्रम में विद्यालय के जूनियर व सीनियर छात्र एवं छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाl स्कूल की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सीबीएसई के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए करके ‘सीखो’ नीति पर किया गया । बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान चित्र कला और कला के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। स्कूल के इन बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों से यह दिखाने का प्रयास किया कि आने वाला कल उनका है और वे अपनी नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ कर देश को ऊंचाई तक ले जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article