वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्राथमिक विद्यालय भिटारी, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ, जनपद वाराणसी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ प्रदीप कुमार मिश्र रहे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। हम दीप शिक्षा के हैं जगमगाएंगे के साथ-साथ अन्य प्रस्तुतियों ने अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर निपुण तथा प्रेरक बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ- साथ प्रत्येक कक्षा के तीन मेधावी बच्चों को मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निरंतर विद्यालय आने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जहां के अभिभावक जागरूक होते हैं वहां का विद्यालय भी अच्छा प्रदर्शन करता है। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने में सहयोग करें यही उनका बच्चों के प्रति संपूर्ण समर्पण होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह विद्यालय विकास क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में आता है। इसके लिए यहां के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं, जो शिक्षा के प्रति सजग हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा विगत कई वर्षों से यहां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय खुद कार्यक्रम में मौजूद हैं और बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए यहां के शिक्षकों के साथ से अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम का संचालन निधि पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान हीरावती देवी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक रजनी, मीनू शुक्ला, निशा सिंह दीपक गुप्ता, सविता देवी, सविता कुमारी सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।