बच्चों ने मन के भावों एवम विचारों को चित्र के माध्यम से उकेरते हुए प्रतिभा का दिया परिचय।
प्रधानमंत्री के’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई भाव भंगिमा।
वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता :-विश्वनाथ प्रताप सिंह
हरहुआ क्षेत्र के बाबतपुर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 2023 का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजगरा त्रिभुवन राम ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं इनकी प्रतिभा का राष्ट्र हित मे समावेश आज की जरूरत है।भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बाल्यावस्था जीवन की संस्कार शाला है जो समय मिलने पर निखरती है।जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने बच्चों द्वारा बनाये चित्रों को देख उनके विचार भाव पर बधाई दी।विशिष्ट अतिथि हरे राम त्रिपाठी (संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय वी.सी.) कमलेश झा, संजय सोनकर जिला मंत्री भाजपा एवं डीपीएस काशी के निदेशक आयुष पोद्दार ने बच्चों के प्रतिभा का लोहा मानते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 47 विद्यालयों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।वाराणसी शहर के संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमिक,गुरु नानक इंग्लिश स्कूल,अतुलानंद कान्वेंट स्कूल,तुलसीदास इंटर कॉलेज,सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज,आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल,जीजीपीएस वाराणसी स्कूल,स्टर्लिंग स्कूल,सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल,जीवन ज्योति हाई स्कूल,उदय प्रताप पब्लिक स्कूल ,इंटरमीडिएट कॉलेज बिरापट्टी,ग्लेनहिल स्कूल एवं डीपीएस काशी आदि विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।जिला स्तरीय आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में महिमा सिंह संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल ने प्रथम विपुल कुमार सुभद्रा इंटर कालेज ने द्वितीय तथा विनीता गुरुनानक इंग्लिश स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया एवं 10 सर्वश्रेष्ठ एवं 25 श्रेष्ठ कला का प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र -छात्राओं को सर्टिफिकेट आफ पार्टिशिपेशन प्रदान किया गया।डीपीएस काशी के प्रधानाचार्य ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा “इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है।बच्चे अपने मन के भावों एवं विचारों को चित्र के माध्यम से उकेरा है।” डॉ आनंद प्रभा सिंह,निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कहा ‘परीक्षा एक उत्सव है ।बच्चे तनाव रहित होकर परीक्षा का आनंद ले और भविष्य को निखारें।’ विद्यालय परिसर में बच्चे चित्रकारी एवं मौज -मस्ती करते नजर आए।एक्जाम वॉरियर्स पुस्तक में वर्णित चित्रों के आधार पर बच्चों ने अपनी चित्रकारी की।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ उमेश कुमार सिंह (प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज मैदागिन),डॉक्टर आनंद प्रभा सिंह,प्रधानाचार्य निवेदिता शिक्षा सदन, विद्या देवी (प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खिनी) पवन कुमार सिंह (प्रधानाचार्य राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज जक्खिनी),संतोष कुमार सिंह प्रधानाचार्य ए पी एस एडवाइजर जीएनआईओटी उमेश सिंह एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी के प्रधानाचार्य गणेश सहाय एवं शिक्षकों ने विशेष भूमिका निभाई!मेंटिनेंस एवम लाइजनिंग ऑफिसर संजय द्विवेदी, एडमिन संदीप सिंह ने अतिथियों व बच्चों का सम्मान व स्वागत किया।