आरबीएसके हरहुआ की टीम पहुंची घर,जानी हाल,बताई बचाव के उपाय
हरहुआ/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
पीएचसी हरहुआ अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम आज मढवा आंगनवाड़ी केंद्र पीताम्बरा देवी के सेंटर की एक बच्ची लक्ष्मी उम्र 3वर्ष 2 माह माता लक्खी देवी पिता सुनील प्रजापति के घर पहुंची। दिल मे छेद होने की पुष्टि नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद ने किया था। इस सम्बंध में डॉ0 जावेद ने अपने उच्च अधिकारी जिला नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 ऐ0 के0 मौर्या एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संदीप चौधरी को भी दी थी। इस पर ए0 के0 मौर्या ने डॉ0 जावेद से बच्ची का विवरण मांगकर सीएमओ आफिस में दिया गया था।सीएमओ ने लक्ष्मी की पूरी फ़ाइल बना कर हरहुआ टीम को दिया था। गरीब परिवार को जब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ का लेटर ऑपरेशन के लिए मिला और वो भी फ्री में तो सुनील बहुत खुश हुआ था । अलीगढ़ पहुँच कर अपनी बेटी लक्ष्मी का दिल के छेद का ऑपरेशन पिछले सोमवार को करवा कर आज वाराणसी पहुचा। उस के पहुचने पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम सुनील के घर पहुची और लक्ष्मी को देखा तो बच्ची बिल्कुल ठीक मिली। स्वास्थ्य टीम के साथ पूरे घर मे खुशी की लहर दिखी ।सभी के चेहरे पर मुस्कान थी और सब यही कह रहे थे कि लक्ष्मी को एक नई जिंदगी मिली।सुनील ने कहा कि हम को हरहुआ टीम ने बहुत हिम्मत दिया जिस का परिणाम मेरी बच्ची के चेहरे की खुशी बता रही है। एक महीने बाद दुबारा डॉक्टर ने अलीगढ़ देखने को बुलाया है। टीम में डॉ0 अब्दुल जावेद डॉ0 अरविंद कुमार ,डॉ0 शैलेन्द्र कुमार डॉ0 प्रतिभा,विनोद कुमार,नदीम अली एएनएम गीता देवी और रंजना कुमारी टीम में शामिल रहे।हरहुआ पीएचसी के प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार ने आरबीएसके के प्रयास की सराहना की।