9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

मुख्यमंत्री बाबतपुर में करेंगे दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन

Must read

पूर्वांचल का पहला फार्मास्यूटिकल पर सेमिनार आज से।

बड़ागांव/संसद वाणी

पूर्वांचल का पहला दो दिवसीय फार्मास्यूटिकल सेमिनार बाबतपुर में होगा। फार्मास्युटिकल में अवसर और विकास पर शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एन्ड रिचर्स के परिसर में होगा। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
उक्त जानकारी बाबतपुर स्थित परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एल्केम लैबोरेट्री के वाइस प्रेसीडेंट डॉ अरुण कुमार पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि 4 व 5 फरवरी को आयोजित सेमिनार के दौरान फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को उद्योग से जोड़ने और बेहतर अवसर प्रदान करने के विषय पर अपने शोध की भी प्रस्तुति विशेषज्ञ देंगे। जिसमे अतिथि के रूप में फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ मोंटू कुमार पटेल, महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विजिटर प्रोफेसर डॉ देवानंद शिंदे, डॉ चिनमय आनंद, मुख्यमंत्री के फार्मा क्षेत्र के सलाहकार व ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन डॉ जीएम सिंह बतौर अतिथि व वक्ता होंगे। सेमिनार के दौरान फार्मा से जुड़े छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी व टेक्निकल सेमिनार होंगे। प्रतिदिन दो सत्रों में चलने वाले सेमिनार में देश भर से 22सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा चुका है। जिसमे चिकित्सक, उद्यमी व छात्र होंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न ढाई बजे पहुचेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ राकेश सिंह, प्रभात सिंह मिंटू रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article