चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस ने न्यायालय से बराबर फरार चल रहे छ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि कैथी गांव के रामधारी यादव व पप्पू यादव बिजली चोरी के आरोपी है न्यायालय से बार बार समन के बाद फरार चल रहे थे।वही रैपुरा गांव के गौरव,बब्बल,कांता,कैलाश भी बिजली चोरी के आरोपित है।बार बार सम्मन के बार न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट पर उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।