•त्रिकोणीय प्रेम प्रपंच में हुई थी दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता की निर्शंस हत्या, अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल बरामद, एसपी ने टीम को 25 हजार पुरुस्कार देने कि घोषणा…
ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : जनपद चंदौली में 11 फरवरी की देर रात दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। चर्चित हत्याकांड के खुलासे से पुलिस ने भी राहत की सांस ली । बता दें कि पिपरपतिया पुल के समीप मुख्यालय स्थित इंदिरा नगर निवासी धीरज की हत्या अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। पुलिस के लिए चुनौती बने इस हत्याकांड में धीरज की प्रेमिका के पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी की देर शाम मेडिकल संचालक धीरज गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले के अनावरण को सदर सीओ रामवीर सिंह एवं मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर धरातलीय, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर हाथ लगे कुछ सुराग की अहम कड़ी को खंगालने के दौरान हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त शशिकांत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, हत्याकांड का पूरा मामला एक फूल दो माली की कहावत को चरितार्थ करते हुए सामने आया। एसपी ने बताया कि हथियानी गांव में ब्यूटी पार्लर संचालिका से पहले शशिकांत का प्रेम प्रपंच चल रहा था। कुछ दिनों बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका की बातचीत धीरज गुप्ता से होने लगी। जिस कारण वह शशिकांत से दूर होकर धीरज के प्रति झुकने लगी। जब इस बात की जानकारी शशिकांत को हुई तो उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका को धीरज से दूर रहने की बात कही। इसके बाद भी पूर्व प्रेमी की बातों को नजरदाज कर ब्यूटी पार्लर संचालिका धीरज गुप्ता से बातचीत करती रही। 30 जनवरी को फोन पर शशिकांत ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को धीरज से दूर रहने और ना मानने पर रास्ते से हटाने की धमकी दी। इससे नाराज होकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उसका नंबर ब्लाक लिस्ट में डाल दिया। प्रेमिका के इस कृत्य से बौखलाए प्रेमी शशिकांत ने धीरज को भी फोन पर ब्यूटी पार्लर संचालिका से दूर रहने की बात कही और धमकाया कि यदि तुमने ऐसा नहीं किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह बात भी धीरज ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को बताया था। इसके बाद भी धीरज और ब्यूटी पार्लर संचालिका की बात लागातार जारी रही। इस बात से नाराज और क्रोधित शशिकांत ने धीरज की हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन रात को साढ़े सात बजे पिपरपतियाँ पूल के समीप अपने अन्य दो साथियों को साथ लेकर घात लगाकर बैठ गया। दुकान बंद कर जैसे ही पुलिया पर पहुंचा पहले से घात लगाए बदमाशों ने धीरज गुप्ता के गर्दन पर गोली मार दी। वही घटना को अंजाम देकर बाइक से तीनों भाग निकले। पुलिस ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने टीम में सदर थाना प्रभारी राजीव सिंह समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।