पिंडरा/संसद वाणी: सिंधोरा पुलिस ने भाजपा नेता के ऊपर हुए हमले के 12 दिन बाद उस समय सपा नेता के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जब अधिकारियों ने पुलिस को डांट पिलाई। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा।
बताते है कि सिंधोरा के काशीपुर निवासी व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रत्नेश पांडेय को एक जनवरी को ओदार चौराहे पर ओदार निवासी व सपा नेता प्रेमशंकर यादव ने नशे में द्युत होकर लेनदेन को लेकर गाली गलौज देने के साथ मारपीट दिया था।
जिसपर भाजपा नेता ने सिंधोरा एसओ से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और डीसीपी गोमती जोन से गुहार लगाई। डीसीपी के फटकार पर पुलिस सक्रिय हुई और गुरुवार को सायंकाल में मारपीट और गाली गलौज का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज किया।