चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
विकास खंड हरहुआ के गोसाईपुर मोहांव ग्राम पंचायत में नमामि गंगे परियोजना के तहत जैविक किसान मेले का आयोजन किया गया। मेला के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने किसानों को जैविक खेती करने का आह्वान किया।स्वस्थ्य जीवन के लिए जैविक खेती बहुत जरूरी है।अखिलेश तिवारी ने किसानों को जीवामृत और बीजामृत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग करने से लागत में कमी आयेगी और मुनाफा ज्यादा होगा। एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय,तकनीकी सहायक के0 के0 मौर्य ने किसान सम्मान निधि की जानकारी दी। किसानों से कहा कि ई केवाईसी तुरंत अपडेट करा ले। बच्चू लाल,रूमा शर्मा,जयप्रकाश,सूर्य प्रकाश उर्फ मौर्य भीम मौर्य,रामधनी,सीताराम,गुलाब पटेल आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनुराधा मौर्य ने किया।