विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन,छात्राओं को किया पुरस्कृत
रोहनिया/संसद वाणी
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ( प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने रविवार को आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बहोरनपुर स्थित श्रीकृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिकोत्सव अवसर पर कॉलेज के विकास के लिए एक लाख रुपया अनुदान देने की घोषणा किया। वार्षिकोत्सव के दौरान “उड़ान 2023 कार्यक्रम” का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री( प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शन का मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अवलोकन करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए काफी सराहना किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले तथा कॉलेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

जिसके दौरान कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी चंपा देवी व निदेशक सुशील पटेल तथा प्रधानाचार्य नरेंद्र पटेल द्वारा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल, अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी एकेडमी के प्रबंधक उदय प्रताप प्रधान,राजकुमार पाल प्रदेश अध्यक्ष तथा जमुना सरोज पूर्व विधायक सोरांव को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राना समर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल,व्यवस्थापक अमित कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, अरविंद पटेल, उमेश नारायण पटेल,अजीत पटेल, तेज बहादुर पटेल ,राकेश ,आनंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।