12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों रूपये नगदी समेत लाखो के गहने व जरूरी कागजात हुए चोरी,

Must read

दानगंज/संसद वाणी

चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी क्षेत्र के ग्राम नियारडीह निवासी विशाल चौबे ने सोमवार को चोलापुर थाने पर प्राथमिकी देते हुए चोलापुर पुलिस से गुहार लगाये कि बीते 5 जनवरी से 11 जनवरी तक पुरा परिवार बृंदावन घुमने गया था और घर वापस आने पर आज विशाल की माँ अपने ननद के यहाँ जाना था तो कपड़े लेने दूसरे तल पर गई तो पता चला कि घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ है व कमरे में रखा चोलापुर डाक खाने से तुड़वा हुआ किसान विकास पत्र के रखे शादी के लिये 7 लाख रुपया नगद, सोन,चाँदी के आभूषण समेत नये बर्तन व जमीन के कागजात सब चोरी हो गया है।घर का सामान बिखरा पड़ा था, पीड़ित विशाल ने बताया कि घर में बहन की शादी के लिए पैसे निकाले है वही पीड़ित विशाल चौबे इलेक्ट्रॉनिक दुकान घर के ही पास खोले है। घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी मय पुलिस बल चोरी की घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल किये, वहीं आज दोपहर को हुई परिजन को जानकारी सुचना मिलने पर पहुँची स्थानीय चौकी प्रभारी अजगरा राज दर्पण तिवारी मौका मुआयना किये, वहीं फॉरेंसिक जांच टीम ने अपनी जाँच मे किसी भी प्रकार के निशान की पुष्टि नहीं की है,

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article