पुलिस ने दी मिडिया कर्मी पर विडियो वाइरल करने पर मुकदमा करने की धमकी।
दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत स्थानीय बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने अबैध तरीके से लाल बालू (मोरंग),व गिट्टी लदे ट्रेक्टरों को सोमवार सुबह में पकड़ने लगे करीब आधा दर्जन ट्रेक्टरों को पकड़ा और कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है लेकिन पकड़ना हम लोगो को पड़ रहा है हम लोग अवैध बालू की बिक्री से तस्तहै सभी दुकान दारो ने सोमवार की सुबह एक दर्जन से अधिक बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने लाल बालू लदे टैक्टर-ट्रॉली रोक दिया बालू लदे टैक्टर-ट्रॉली के रोकने का विडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन विभागीय अधिकारियों के फटकार के बाद विडियो वाइरल करने पर एक मिडिया कर्मी को मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली
बिडिंग मैटेरियल के दुकानदार रमेश यादव,प्रमोद सिंह, टिंकू सिंह, प्रिंस सिंह, संतोष सिंह, राजू सिंह, बुल्लू यादव, प्रदीप गुप्ता आदि ने बताया कि अवैध खनन कर पुलिस की मिली भगत से बालू की खुल्ले आम बेचा जा रहा था अवैध बालू सस्ता होने के कारण बिक्री ठप हो गई
सुबह सात बजे के करीब दानगंज बाजार में रोका गया