संसद वाणी/वाराणसी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी-सारनाथ थाना क्षेत्र के सथवां ग्राम सभा के निवासी बृजेश सिंह के पुत्र आर्यन सिंह जो कि सिएट पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। उन्होंने गोवा में वॉलीबॉल में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया गांव के लोगों ने आते ही माला फूल से भव्य स्वागत किया उनके बाबा विजय शंकर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान सथवा उसको देख कर आंख में आंसू छलक उठे मौके पर राजू सिंह रवि सिंह अमित श्रीवास्तव सुभाष सिंह मेजर अरविंद मौर्या अखिलेश सिंह मिथिलेश सिंह गांव के और लोग उपस्थित थे।