वाराणसी/चोलापुर
आज दिनांक 6/2 /2023 को सायं 4:00 बजे के लगभग पीआरबी के कर्मचारियों को जानकारी हुई कि वनस्पति देवी गोमती नदी पुल के ऊपर से एक लड़की नदी में कूद गई है । तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, लड़की को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकलवाया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की रंजना यादव पुत्री राजेंद्र यादव निवासी रजला थाना चोलापुर वाराणसी की है जो घर से नाराज होकर पुल के ऊपर से कूद गई थी जिसे निकलवा कर लोगों की मदद से उल्टा लिटा कर पेट का पानी निकलवाया गया तो उसकी जान बच गई , लड़की रंजना को अस्पताल भिजवाया जा रहा था कि ,उसके परिजन आ गए और सकुशल अपनी पुत्री को अपने घर ले गए, चोलापुर पुलिस की सक्रियता व तत्परता से लड़की रंजना की जान बच गई।