आजमगढ़/संसद वाणी
जिलाधिकारी कार्यालय पर मोहल्ले वासियों के साथ पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुटुर ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि यह लोग मोहल्ला मातबरगंज के स्थायी निवासी हैं। इनके के घरों का नाली का पानी आदि आना जाना का एक ही माध्यम थाना कोतवाली के दीलाव के उत्तर तरफ से जाता है थाना कोतवाली द्वारा उसे बन्द किया जा रहा है नाले का पानी लोगों के घरों में लग जा रहा है यदि कोई अन्य व्यवस्था नहीं हुई तो हम लोगो के सामने काफी नारकीय स्थिति पैदा हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि ईo ओo नगर पालिका से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बजट का अभाव है कह कर इनकार कर दिया जब इस मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि अगर बजट में पैसा नहीं है तो विधायक निधि से बजट पास करा कर नाली का निर्माण करा दे उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ को तत्काल नाली व रास्ता बनवाये जाने हेतु आदेश देने की मांग की मामले को संज्ञान में लेते हुए मिला उचित कार्यवाही का आश्वासन इस मौके पर काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।
