12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

बीएमजीएफ की टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Must read

पहले दिन शहरी पीएचसी पाण्डेयपुर व मण्डुआडीह का किया भ्रमण

वाराणसी/संसद वाणी

नागरिकों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को जायजा लेने पहुंची बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की टीम ने पहले दिन मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डेयपुर व मण्डुआडीह का दौरा किया। इस दौरान वहां चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी हासिल की। साथ ही दोनों केन्द्रों की व्यवस्था की सराहना भी की।
तीन दिवसीय भ्रमण पर आई पहली टीम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पाण्डेयपुर पहुंची। टीम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आकंक्षा राय से मुलाकात कर केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद क्वालिटी एश्योरेंस के मण्डलीय सलाहकार डा. आरपी सोलंकी ने बीएमजीएफ व यूपीटीएसयू टीम को अवगत कराया कि इस केन्द्र पर ओपीडी, टेलीमेडिसिन के साथ ही प्रसव पूर्व देखभाल के साथ ही प्रसव सेवा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही निःशुल्क जांच होती हैव दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ ही यहां अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन की भी सभी सुविधाएं इस केन्द्र पर उपलब्ध हैं। टीम ने जानना चाहा कि टेलीमेडिसिन की सेवाए किस तरह से उपलब्ध करायी जाती हैं। इस बारे में डा. आकंक्षा राय ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान टेलीमेडिसिन के लिए आए मरीजों को दवा दिये जाने की पूरी प्रक्रिया को भी टीम ने देखा। शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मयंक राय ने टेलीमेडिसिन की पूरी प्रक्रिया से टीम को अवगत कराया । टीम ने प्रसव कक्ष, दवा भण्डार, जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम की जानकारी ली। टीम ने केन्द्र की सभी सुविधाओं की प्रशंसा की। बीएमजीएफ की टीम में टेलर नैबर, लीजा, केदार मनकड़, राहुल रावत, रूचिका, देवेन्द्र खण्डित और यूपीटीएसयू से डा. मनीष कुमार, ओम प्रकाश के अलावा जपाइगो से डा. मनीष सिंह व सुनील कुमार शामिल थे। इस मौके पीएचसी पाण्डेयपुर फार्मासिस्ट आकंक्षा आनंद, स्टाफ नर्स सरिता कुमारी, पूजा शर्मा के अलावा पारितोष कुमार, चंदन राय, बिन्दु यादव, रानीकुंवर, अनीता सिंह, भगवानदास, इन्द्रा समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


दूसरी ओर आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/शहरी पीएचसी मँड़ुआडीह पर भी बीएमजीएफ़ और यूपीटीएसयू की दूसरी टीम ने निरीक्षण किया । टीम ने नियमित टीकाकरण कक्ष, दवा काउंटर, वेलनेस परामर्श कक्ष, ओपीडी, पैथालॉजी लैब, योगा कक्ष और प्रसव कक्ष में प्रदान की जा रही सुविधाओं और संसाधनों का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ममता पाण्डेय ने सम्पूर्ण जानकारी दी । इस बाद टीम ने आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे जननी सुरक्षा योजना, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी), प्रसव पूर्व जांच सेवाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, खुशहाल परिवार दिवस, अंतराल दिवस, शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस व नियमित टीकाकरण दिवस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली । इस दौरान संगिनी आशा कनौजिया, आशा कार्यकर्ता बंदना और सविता ने संस्थागत प्रसव के बाद 48 घंटे तक चिकित्सालय में ठहरना, एचबीएनसी के तहत छह से सात गृहभ्रमण करना, परिवार नियोजन के लिए परामर्श व बच्चों के नियमित टीकाकरण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। टीम में बीएमजीएफ़ की ओर से रुचिका चक, श्यामश्री दास, अमृता शेखर, यूपीटीएसयू से डॉ धनंजय, डॉ प्रशांत, डॉ रेनू व जापाईगो के प्रतिनिधि शामिल रहे । इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, पीएचसी फार्मासिस्ट पंकज, स्टाफ नर्स बंदना, मेनिका, लल्लन प्रसाद, एएनएम, एलटी, आशा कार्यकर्ता व संगिनी मौजूद रहीं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article