वाराणसी/संसद वाणी
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में डिवाइन इंडिया युथ एशोसिएशन,काशी (दिया काशी)द्वारा रक्तदान महायज्ञ शिविर का आयोजन लहुराबीर, वाराणसी स्थित आईएमए बिल्डिंग के ब्लड बैंक में किया गया जहां गायत्री परिवार से जुड़े गायत्री साधकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। दोपहर 12 बजे से दिया काशी से जुड़े युवा साधकों ने ब्लड बैंक में अपना रजिस्ट्रेशन कराना शुरू किया जिसमें लगभग 30 से अधिक युवा साधकों संग गायत्री साधकों ने अपना रक्तदान कर रक्तदान महायज्ञ में सहभागिता प्रदान किया। रक्तदान का शुभारंभ डिवाइन इंडिया यूथ एशोसिएशन काशी (दिया काशी) के जिला समन्वयक सीए धनञ्जय ओझा ने अपना रक्तदान देकर किया।रक्तदान करने वाले युवा साधक अपनी बारी की प्रतीक्षा कर खुशी खुशी रक्तदान किया, अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इससे महान दान कोई दूसरा हो ही नही सकता है। गम्भीर रोगियों का जीवनदान यही रक्त देता है ।सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि आवश्यकता पर लोगों की जीवन की रक्षा हो सके।
रक्तदान महायज्ञ शिविर को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एवं केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष वागीश दत्त मिश्र ने कहा कि रक्त को बनाया नही जा सकता है। रक्त रक्तदाताओं द्वारा दिये गए रक्तदान से विकट परिस्थितियों में लोगों के जीवन की रक्षा होती है। रक्त रक्तदाताओं द्वारा दिये गए रक्त से प्लेटनेट बनाया जाता है जिससे डेंगू के रोगियों की जीवन रक्षा होती है।रक्तदाताओं की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।
सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी डॉक्टर संजय राय ने भी संबोधित किया।
जिला समन्वयक गायत्री परिवार वाराणसी पंडित गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को सुनकर लाखों लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर करने के लिये तैयार हो गए।परिस्थितियां बदली। देश आजाद हो गया किंतु रक्तदान का महत्व कम नही हुआ। आज इस रक्तदान महायज्ञ शिविर के माध्यम से युवाओं का आवाह्न करता हूं तुम मुझे खून दो मैं लोगों को जीवनदान दूंगा।


रक्तदान महायज्ञ शिविर में प्रदीप चौबे, विकास अग्रहरि, शरद अग्रवाल, ओमकार भारद्वाज, उमाशंकर प्रसाद, अभिषेक द्विवेदी, राजीव रंजन, सचिदानंद गुप्ता, विशाल चौहान,धर्मेंद्र राय, डॉक्टर जी एस दुबे,ओमप्रकाश पुरी सहित लगभग 30 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान महायज्ञ शिविर संचालन में रजनीश कुमार मल्होत्रा, घनश्याम सिंह, गंगाधर उपाध्याय, सीए धनञ्जय ओझा, श्रीमती अजय लक्ष्मी सिंह, शान्ति सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।