18.2 C
Munich
Saturday, June 10, 2023

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले 223 लोगो ने कराया पंजीकरण 

Must read

रोहनिया /संसद वाणी

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार सोमवार को आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत जक्खिनी स्वास्थ केंद्र पर ब्लाक स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया इस स्वास्थ मेले में कुल 223 लोगो ने पंजीकरण कराया जिसमे 136 महिला तथा 87 पुरुष रहे l मेले में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधितो के बारे मे जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पटेल विधायक रोहनिया रहे। ए के मौर्या डिप्टी सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया । मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले इत्यादि जैसे जांच के विषय मे लोगो को बताया गया और उचित सुविधाएं दी गई रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने बताया कि सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि के बारे में जागरूक करने और लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है । और वही कार्यक्रम के इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने गांव के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया और युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल सामग्री दिया l कार्यक्रम में इस दौरान प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह पटेल , क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ,कन्हैया इत्यादि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article