वाराणसी/संसद वाणी
रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वाराणसी में भीषण शीतशहरी एवं कोहरे को देखते हुए 1000 कंबल बांटने का जो लक्ष्य है, उसी क्रम में आज श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कंबल का वितरण किया गया, उक्त अवसर पर प्रेस प्रतिनिधि, छायाकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रारंभ में रोटेरियन धर्मेंद्र गोयल अध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब वाराणसी गंगा 15 दिन का यह कंबल वितरण एवं अलाव जलाने का कार्यक्रम चलाया है, कार्यक्रम खिचड़ी तक लगातार चलेगा, जहां जरूरत होगी, वहां कंबल का वितरण क्लब द्वारा किया जाएगा, राजेश अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त ने कहा कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य सेवा ही है, आज इस ठंड की घड़ी में विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण कर बहुत बड़ा सेवा कार्य आप कर रहे हैं, आप की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब निरंतर कॉलेज में अपने सेवा कार्यों को करता है, और कोई न कोई गतिविधि में संलिप्त रहा है, हम क्लब की प्रशंसा करते हैं और धन्यवाद भी देते हैं। कॉलेज की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ने कॉलेज की ओर से सभी रोटरी सदस्यों का एवं प्रेस प्रतिनिधि, छायाकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। डॉ मिथिलेश सिंह, प्राचार्या पीजी कॉलेज ने कहा कि रोटरी क्लब से मैंने केवल एक बार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल देने की अपील की, उन्होंने मेरी बात को मान कर यहां कंबल प्रदान करने की स्वीकृति दी, कॉलेज उनका आभारी है, और पिछले समय भी उन्होंने सेवा के कार्यों को किया है उसके लिए भी उनका स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन 24- 25 के निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप मेहरोत्रा द्वारा किया गया,
कंबल वितरण कार्यक्रम में क्लब के रोटेरियन अरविंद जैन, पीयूष साह, प्रदीप मेहरोत्रा, सुजीत केसरी, विभु रत्ना, गजेंद्र अग्रवाल गज्जू, डॉ अजय अग्रवाल, प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा ।