चोलापुर /संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना अंतर्गत कटारी ग्राम में चोरो का तांडव फिर चरम सीमा पर पुलिस ब्यस्त चोर -चोरी में मस्त, भाजपा नेता कटारी चोलापुर निवासी शरद सिंह की मशीन पर ताला तोड़कर लाखों की चोरी।
घटना बिती रात की बताई जा रही है चोलापुर पुलिस द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया चोरी हुए समान में चारा मशीन, व कोल्हू, गन्ना पेरने वाला कल , तथा एक मोटर ,खेत में स्थित मकान से चोरी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर गहन छानबीन की जा रही है ।