सोनभद्र/संसद वाणी
शनिवार 16 अप्रैल को सामाजिक न्याय पखवाड़े के अन्तर्गत सोनभद्र भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे जी के मार्गदर्शन में और सोनभद्र नगर मण्डल के नेतृत्व में सोनभद्र नगर में संकट मोचन मन्दिर के पास स्थित श्रमिक चौराहे पर वहां पर उपस्तिथ श्रमिकों को अंगवस्त्र पहनाकर पुष्प भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर अजीत चौबे जी ने कहा कि समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ने का यह एक बहुत ही प्रेरक प्रयास संगठन के निर्देश पर किया जा रहा है,
ताकि समाज का प्रत्येक तबके के लोग एक साथ सम्मान व समरसतापुर्ण रह सके।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से सदर ब्लॉक प्रमुख अजित रावत जी, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जी, राम सुन्दर निसाद जी, ओम प्रकाश दूबे जी, अशोक मौर्या जी, सरोज केशरी जी, विजय केशरी जी, आशीष केशरी जी, अभिषेक गुप्ता जी, वरुण तिवारीजी, आफताब अंसारी जी सहित और भी अन्य कई महत्वपूर्ण सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।