दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत बलरामगंज बाजार में दिलीप गुप्ता भाड़े के मकान पर रहते हैं जो कि अपनी गाड़ी को खड़ा करके घर में कुछ सामान लेने के लिए गए कुछ समय के बाद बाइक वहां से गायब थी लाल कलर की सुपर स्प्लेंडर UP61 Q 7754 बाइक की चोरी होने की घटना चोलापुर थाने में दर्ज की गई है पीड़ित के अनुसार शाम को 7:30 बजे वह बाजार में गया था कुछ कार्य से वापस घर आया तो बाइक को घर के पास खड़ा कर दिया उसके बाद गाड़ी वहां से गायब थी काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला तो डायल 112 को कॉल किया गया और चौकी प्रभारी को सूचित किया गया मौके पर पहुंच कर देखने के बाद चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई चोरी की बढ़ती घटनाओं का जिम्मेदार कौन?