रिपोर्टर: ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी
चंदौली : जनपद चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 150 कछुए समेत नौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि तस्करों द्वारा कछुए की खेप यूपी के सुल्तानपुर से लेकर बिहार के कटिहार में बेचने जा रहे थे। बरामद कछुए वन विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली गाड़ी में मार्ग रक्षण दल के प्रधान आरक्षी चंद्रवीर सिंह ने कोच संख्या 5/1 और 5/2 की गैलरी में रखे कुछ थैलों और बोरों को संदिग्ध प्रतीत होने पर कब्जे में लेकर तलाशी ली थी, जिसमें 150 कछुए बरामद हुए थे। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकने के बाद बोरों/ थैलों समेत तस्करों को आरपीएफ टीम ने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार तस्करों में पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी कुसुम (40 वर्ष), पिंकी (18) , अनीता (35), रुक्सा (35), लक्षो, शत्रुघ्न, राकेश, छब्बू,और पंचम के रूप में हुई है। उनके पास से बरामद 21 छोटे और सात बड़ी बोरियों में 27 बड़े और 130 छोटे कछुए बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि कछुए सुल्तानपुर से लेकर बिहार के कटिहार जा रहे थे। जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर कछुओं को बेचते हैं। बरामद कछुओं को आरपीएफ जवानों ने वन विभाग के सुपर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
