मऊ/संसद वाणी
डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में बड़ौदा यू0पी0 बैंक स्पोर्ट्स एवं रिक्रिएशन क्लब एवं केअर हेल्थ इन्शुरन्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय बड़ौदा यू0पी0 बैंक इंटर रीजन क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का उद्घाटन मैच मऊ एवं बलिया के बीच खेला गया। बलिया ने मऊ को 8 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ दी मैच राजीव रंजन में 30 रनों एवं 2 विकेट का अहम योगदान दिया।दूसरे मैच में बलिया ने ग़ाज़ीपुर को रोमांचक मुक़ाबले में 8 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ दी मैच विकास कुमार ने टीम के लिए 30 रन एवं 2 विकेट लिए। तीसरा मैच मऊ एवं ग़ाज़ीपुर के बीच खेला गया, जिसमें मऊ ने सुनील निगम की आतिशी पारी के कारण 8 विकेट से जीत दर्ज की। सुनील निगम मैन ऑफ दी मैच रहे । बड़ौदा यू0पी0 बैंक मऊ के क्षेत्र प्रमुख उमाशंकर सिंह ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जो व्यक्ति को अनुशासित बनाती है। क्षेत्र प्रमुख ग़ाज़ीपुर प्रभाकर सिंह ने कहा कि यदि कर्मचारी खेल को अपनी दिनचर्या में रखें तो हमें अनावश्यक दवाईयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बलिया क्षेत्र प्रमुख रफ़ीक हैदर ने केअर हेल्थ इन्शुरन्स को चैंपियनशिप करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। केअर हेल्थ के ज़ोनल हेड श्री रवि यादव ने कहा की स्वस्थ शरीर का मष्तिष्क स्वस्थ होता है जिसके कारण आप का जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण होता है। उन्होंने ने आश्वस्त किया कि भविष्य में और भी ज्यादा बृहद कार्यक्रम केअर हेल्थ द्वारा कराया जाएगा। प्रशांत चतुर्वेदी ने कहा कि खेल आपके जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जो जीवन में उत्साह एवं उमंग लाती है। जिला क्रिकेट सचिव साबिर खान ने उपस्थित सभी लोगों आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर मुकुंद मिश्रा, शानू सिंह, धनराज अक्षय आकाश, दिवाकर तिवारी, अमित नायडू, उत्कर्ष पांडेय, विवेक सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।