कब्जे से एक मोबाइल फोन,एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क तथा 32 हजार रुपये नकद बरामद
वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में दिनांक 23 जनवरी 2023 को थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0- 537/2022 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित दो अभियुक्तों 1. जयगनेश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम बिसेनपुर बसनी थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी 2. राजीव कुमार उर्फ राजू पुत्र राम बहाल निवासी ग्राम बिसेनपुर बसनी थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को चोरी की एक लैपटाप, एक हार्ड डिस्क एवं 32 हजार रुपये व चोरी किये गये रुपये से खरीदा गया एक मोबाइल OPPO A55 तथा घटना में प्रयोग किये गये चादर व कम्बल के साथ बसनी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तारी की पुलिस टीम का विवरण- उ0नि0 उपेन्द्र कुमार यादव,उ0नि0 एजाज अहमद, का0 कमल प्रजापति, का0 श्रवण कुमार, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट शामिल थे।