बड़ागांव/संसद वाणी
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन नीरज पाण्डेय के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा अमित पांडेय के कुशल नेतृत्व में आज थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा न्यू लक्ष्मी हास्पिटल के पास से लोहे के राड से सिर पर प्राण घातक हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-031/2023 धारा 307/506 भादवि में वांछित अभियुक्त कसरत उर्फ करन पटेल पुत्र शान्ता पटेल उर्फ पारस, निवासी खरावन मठ, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कसरत उर्फ करन पटेल पुत्र शान्ता पटेल उर्फ पारस के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।