आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
आजाद समाज पार्टी की तरफ से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जाति जनगणना करने, सरकारी नौकरियों में ओबीसी का और एससी एसटी का आरक्षण बढ़ाने तथा सरकारी ठेकेदारी में ओबीसी व एससी एसटी को आरक्षण देने,इसके अलावा भूमिहीनों को पट्टा देने के बावजूद कब्जा ना मिलने पर उनको कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एके आनंद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर पार्टी की जिला इकाई के साथ ही भीम आर्मी, पार्टी की लीगल सेल, महिला मोर्चा, भीम आर्मी एजुकेशन स्टूडेंट एसोसिएशन ने सामूहिक रूप से इस प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी आवाज उठाई है। उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा कि उन्होंने पूरा प्रयास किया लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है।