वाराणसी/संसद वाणी
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में आयोजित परीक्षा पर चर्चा से पहले आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश के क्रम में भाजपा काशी क्षेत्र की ओर से सभी 16 संगठनात्मक जिलों में 18 से 20 जनवरी के बीच आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम शुक्रवार 20 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 से 2:00 बजे तक मडुआवडीह, ककरमत्ता, स्थित लिटिल फ्लावर हाउस विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी होंगे।
कार्यक्रम का संयोजक डॉ रमेश कुमार सिंह तथा सहसंयोजक रचना अग्रवाल एवं मुकेश सिंह रघुवंशी को बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ रमेश कुमार सिंह ने के अनुसार उक्त कार्यक्रम में शहर के 9 से 12 तक के सभी वार्डों के 500 छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया गया है।