मऊ जनपद में 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक महिला सहित 02 गिरफ्तार।
संवाददाता सतीश कुमार पाण्डेय
मऊ/संसद वाणी
मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर नसोपुर से आनंद सिंह पुत्र स्व0 अनिल व प्रेमशिला पत्नी स्व0 अनिल निवासीगण नसोपुर थाना सरायलखंसी मऊ के कब्जे से 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 560/21 धारा 467,468,471,272 भादवि, 60 आबकारी अधि0 व 63 कापीराइट अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
मऊ जनपद में अवैध तमंचा व कारतूस एवं चाकू के साथ 02 शातिर व्यक्ति गिरफ्तार।
मऊ जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास से दो शातिर व्यक्तियों क्रमशः संजीव शुक्ल पुत्र कृपाशंकर निवासी रामपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर व सद्दाम पुत्र निजामुद्दीन निवासी जगनपट्टी थाना कप्तानगंज आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद नजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 441,442/21 धारा 3/25 व 4/25 आयु0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया