
वाराणसी में चल रही है जाने-माने गायक व अभिनेता राहुल रेशमिया की पाचवी मूवी की शूटिंग
संवाद संसद वाणी ब्यूरो
वाराणसी
बाबा इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म ,,भडूवा गोदाम,, की सुटीग बनारस में जोरो सोर से चल रही है,फिल्म में मुख्य भुमिका भोजपुरी के गायक से बने नायक राहुल रेशमिया स्वराज सिंह ,कोमल झा, तानवी जैसल ,कामेश्वर सिंह ,कामेडी कलाकार मनोज शर्मा झूमरू जी, प्रियान्शू प्रिया और आरती पाण्डेय इत्यादि लोग है,इस फिल्म के निर्माता राजकुमार गिरी ( गिरी बाबा) और कामेश्वर सिंह जी है लेखक राहुल रेशमिया और गिरी बाबा है और इस फिल्म के डायरेक्टर खुद गिरी बाबा है इस फिल्म से समाज को यह सदेश देने कोशिश की गयी है की फिल्म साफ सुथरी बने और किसी कलाकार को भ्रमित कर के उसका शोषण ना किया जाय इस फिल्म मे सात गाने है अच्छे गीत और सगीत से सजी हुई समाजिक और पारिवारिक फिल्म है,इस फिल्म मे बिलेन की भुमिका मनीष मिश्रा, भिम, नितिश सैनी है,अभीनेता राहुल रेशमिया ने बताया की मेरी पहली भोजपुरी फिल्म पराया प्यार थी जो की चिराग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी, जिसके निर्माता नौशाद खान, डायरेक्टर जमिल खान थे,और इसी फिल्म से मेरी हिरो की पहचान बनी मेरी आने वाली फिल्म भुलन पण्डित, ई प्यार ना भुलाई और मोहब्बत हार ना मानी आप लोगों के बीच बहुत जल्द आ रही है।