वैक्सिन के लिए अब रात से नही लगेगी लाइन-एसडीएम पिंडरा।
संवाद संसद वाणी ब्यूरो
पिंडरा पीएचसी पर एक दिन पूर्व वैक्सिन लगवाने को लेकर हुई मारपीट को लेकर प्रशासन सख्त हुआ। इसी क्रम में शनिवार को दोपहर में एसडीएम पिंडरा व सीओ पिंडरा अभिषेक पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे और वैक्सिन के लिए रात से लाइन की व्यवस्था खत्म करने के निर्देश दिए। एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण के क्रम में आदेश दिया कि अब ईट या चप्पल को रखकर नम्बर नही लगेगा। जिसदिन वैक्सिन लगेगी उसी दिन टोकन बटेगा। पहले से किसी भी तरह के नम्बर लगाने की व्यवस्था को खत्म करने के निर्देश दिया। वही सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने कहाकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह पुलिस तैनात होगी और उसी के उपस्थिति में टोकन बटेगा। इस दौरान बिना मास्क लगवाने परिसर से बाहर होंगे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह को इसके अलावा कई निर्देश दिए। एसडीएम ने ओपीडी और दवा के स्टॉक को भी चेक कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया।