मऊ जनपद में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
संवाददाता सतीश कुमार पाण्डेय मऊ
मऊ जिले के थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 395/21 धारा 363,366 भादवि में वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ दीनू पुत्र रुस्तम निवासी दास बहोरवा थाना उभांव जनपद बलिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*मऊ जनपद में शांति भंग की आशंका में कुल 34 व्यक्ति गिरफ्तार-*
मऊ जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चेकिंग के दौरान, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा गौतम कुमर व छोटेलाल निवासीगण फतेहपुर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा मनीष सोनकर, भेलू निवासीगण खटिकटोला, बृजेश यादव निवासी जमीन कुशमा व बृजेश चैहान निवासी गोठा थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा धनंजय यादव निवासी भुड़सुड़ी, रामभगत व कृष्णनांद निवासीगण बकुची कलरवा थाना हलधरपुर, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उमेश कुमार निवासी परदहां, मो0 राशिद निवासी छोटी रहजनिया, प्रदीप कुमार व कृष्णा निवासीगण अलीनगर बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मो0 असलम निवासी शेखवाड़ा थाना मुहम्मदाबाद, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा श्रीराम राजभर, प्रेमचंद, रामदीप, राधेश्याम, मनोज व अप्पू निवासीगण भरपुर नवापुरा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, गोविंद राजभर, मुनीब, शुभम, प्रदुम्य व राजू निवासीगण चकभतड़ी थाना रानीपुर, थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा अंगद, जाहिद शाह, ब्रजभूषण, गुलाम रसूल निवासीगण खालिसपुर, श्रवण चैहान, राजू निवासीगण सरवां थाना सरायलखंसी व थाना घोसी पुलिस द्वारा अनिल निवासी अहिलासपुर व आशीष सिंह निवासी गोविंदपुर थाना घोसी मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्र्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।