05 सितंबर विश्वकर्मा सम्मेलन मढ़वा में-शशिप्रताप सिंह
Advertisement
Advertisement
संवाददाता संसद वाणी
आज दासनगर मलदहिया सुभासपा महानगर कार्यालय पर एक बैठक हुई,जिसमें मुख्य अतिथि सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा समाज की नीव रखने के लिये विश्वकर्मा समाज हमेशा आगे रही है। लेकिन उस समाज को कोई पूछता नही है। भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को 60 साल पहले ढकेलने का काम किया है
आज उस समाज को जागरूक तथा राजनैतिक स्तर पर सम्मान दिलाने के लिये एक 05 सितंबर को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम मढ़वा विधानसभा में होगा इसके संयोजक प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा जी अपने समाज को एक जुट करने के लिये ततपरता से लगे है।
बैठक में चंदन विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, जागेश्वर राजभर , दसरथ राजभर , विनोद प्रजापति सोनू आदि ।
Advertisement