
चोरों के सामने चोलापुर पुलिस भी पस्त, शातिर चोर ले उड़े पत्रकार की बाइक।
चोलापुर/संसद वाणी
वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के चोलापुर में लगातार लूट और चोरी जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसके बावजूद भी पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है।शनिवार की बीती रात चोलापुर के पत्रकार के घर पर खड़ी बाइक के चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पीड़ित पत्रकार ने चोलापुर थानें पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर में चोरों के हौसले बुलंद है।शनिवार की बीती रात गोसाईपुर चौकी के नेहिया (खेतारी) गांव निवासी पत्रकार दीपक कुमार सिंह के घर पर खड़ी दो पहिया स्प्लेंडर बाइक को हौसला बुलंद चोर चुरा ले गए। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी हुई।आसपास काफी खोजबीन करने के बाद जब गाड़ी का पता नही चला तो पीड़ित पत्रकार ने थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष ने इसकी शिकायत एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार के सीयूजी नंबर पर फोन कर दिया.बता दें कि वाराणसी चोलापुर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है वही पत्रकार के बाइक चोरी होने से ग्रामीण पत्रकारों में पुलिस के सुस्त रवैया से भारी आक्रोश है।