
तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा सदर पश्चिमी की बैठक
गाजीपुर/संसद वाणी
आजादी के 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव मे तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा सदर मंडल पश्चिमी की बैठक मंडल अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता मे सेक्टर संयोजकों एवं वरिष्ठ नेताओं की आज शनिवार को भाजपा कार्यालय पर हुई।बैठक मे शिर्ष संगठन द्वारा दिए गये कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि देश की मूलभूत आवश्यक्ताओं के पूर्ति के लिए भाजपा ने जो प्रयास किया है उससे आज देश की बुनियाद मजबूत हुई है। अच्छेलाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश का गौरव लगातार बढ रहा है।जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मान,स्वाभिमान के प्रति भाजपा ने सदैव संकल्पित कार्यों के माध्यम से राष्ट्र गौरव को बढाया है। बैठक मे मनोज बिंद, मुरली कुशवाहा,अरविन्द बिंद,काशी चौहान,जितेन्द्र पांडेय,पंकज विश्वकर्मा,अरविन्द सिंह,महेश पासी ,मन्नू आदि उपस्थित थे।
संचालन महामंत्री राम जी बलवंत ने किया।