
जहरीली शराब कांड में MLA रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क।
Advertisement
Advertisement
आज़मगढ़/संसद वाणी
फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल में बीते माह जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आरोपी रंगेश यादव द्वारा अवैध धन से अर्जित संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। ज्ञात हो कि जहरीली शराब पीने से हुई मौत के आरोपी रंगेश यादव द्वारा फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद पूरा धन्नी अम्बारी मे अवैध धन से अर्जित संपत्ति जिसका मूल्य करीब ₹67,14800 को प्रशासन ने कुर्क किया। इस दौरान तहसील दार संजय कुमार कुशवाहा अतरौलिया थाना प्रभारी रुद्र भान पांडे अंबारी चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह फूलपुर एसआई विपिन सिंह अहरौला थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्र से संबंधित लेखपाल व भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही मौजूद।
Advertisement